Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 11:48
वाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष गुप्तचर अधिकारी ने हाल में अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान गुप्त टेलीफोन और इंटरनेट निगरानी कार्यक्रम को लेकर गलत सूचना मुहैया कराने के लिए कांग्रेस से माफी मांगी है। खुफिया मामलों की सीनेट प्रवर समिति के अध्यक्ष डियाने फीनस्टीन को लिखे पत्र में नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा कि 12 मार्च की सुनवाई के दौरान उन्होंने गलत कहा था कि अमेरिका ने लाखों अमेरिकियों के बारे में सूचनाएं एकत्रित नहीं कीं।
उन्होंने फीनस्टीन को लिखे पत्र में लिखा है कि चूंकि अब मेटाडाटा कार्यक्रम का ब्यौरा सार्वजनिक हो गया है, वह उस गलती को खुले तौर पर सुधार सकते हैं। 21 जून को लिखा गया पत्र मीडिया को कल जारी किया गया। उन्होंने कहा, मेरा जवाब स्पष्टत: गलत था जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। क्लैपर ने कहा, सुनवाई के तुरंत बाद मेरे सहयोगियों ने गलती सीनेटर वाइडेंस के स्टाफ के समक्ष स्वीकार की। मैं अब खुले तौर पर इसे ठीक कर सकता हूं क्योंकि मेटाडाटा संग्रहण कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया गया है। कार्यक्रम लीक होने से पहले क्लैपर ने सांसदों को बताया था कि नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी लाखों अमेरिकियों का डाटा एकत्रित नहीं करती। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 11:48