Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 11:11
दमिश्क : अरब लीग ने सीरिया निगरानी मिशन में ‘गलतियां’ स्वीकार करने के बाद मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर रुख किया है। हिंसा के चलते निराशा बढ़ने के बीच अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री जेफरी फेल्टमैन सीरियाई संकट के बारे में काहिरा में गुरुवार को अरब लीग के साथ बातचीत करेंगे।
यह बैठक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार द्वारा अमेरिका पर अरब मामलों में ‘अत्यधिक हस्तक्षेप’ और मुद्दे को ‘अंतरराष्ट्रीय बनाने का अनुचित प्रयास’ करने के आरोप लगाने के एक दिन बाद हो रही है।
कुवैत की संवाद समिति कुना ने बताया कि सीरिया पर अरब लीग कार्यबल का नेतृत्व करने वाले कतर के प्रधानमंत्री हमद बिन जासिम अल थानी ने गत बुधवार को प्रदर्शनों के दमन के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से न्यूयार्क में चर्चा की। शेख हमद ने कहा कि हम यहां पर तकनीकी मदद और संयुक्त राष्ट्र के अनुभवों को देखने के लिए आ रहे हैं क्योंकि ऐसा पहली बार है जब अरब लीग निगरानी रखने वालों को भेज रहा है और वहां पर कुछ गलतियां हुई हैं।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने केवल इतना ही कहा कि बान और शेख ने उन क्रियात्मक उपायों पर चर्चा की जिससे संयुक्त राष्ट्र सीरिया में अरब लीग के निगरानी मिशन का समर्थन कर सकता है।
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:41