Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 00:04
रामल्ला : फिलस्तीन ने आज फ्रांस के न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल को यासिर अराफात को जहर दिए जाने के मामले की जांच करने के लिए पश्चिमी तट जाने की मंजूरी दे दी है।
अराफात की नवंबर 2004 में हुई मृत्यु के दौरान परिस्थितियों की जांच कर रही फिलस्तीनी समिति के प्रमुख तौफीक तिरावी ने एक बयान में कहा, ‘हमें पूर्व राष्ट्रपति अराफात की मृत्यु की जांच करने के लिए गठित फ्रांसीसी समिति की यात्रा का स्वागत करते हैं।’ यह बयान फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की योजना को मंजूरी देता है।
तौफीक की यह प्रतिक्रिया अराफात की पत्नी सुहा के बयान के कुछ ही घंटे बाद आयी है। सुहा ने कहा था कि यह दावा किए जाने के बाद कि अराफात की मृत्यु रोडियोधर्मी पदार्थ पोलोनियम की जहर से हुआ है जांच के लिए तीन मजिस्ट्रेट रामल्ला आना चाहते हैं। फ्रांसीसी दल की यात्रा की कोई तारीख तय नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 00:04