Last Updated: Friday, December 2, 2011, 15:21
अंकारा : अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद से आग्रह किया है कि वह सत्ता छोड़ दें।
तुर्की के समाचार पत्र ‘हुरियत’ को दिए साक्षात्कार में बाइडन ने कहा, ‘सीरिया पर अमेरिका की स्थिति स्पष्ट नहीं है। सीरियाई शासन को बर्बरता बंद करनी चाहिए और राष्ट्रपति असद को सत्ता छोड़ देनी चाहिए।’ अंकारा पहुंचे बाइडन ने सीरिया में शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन पर जोर दिया। वह इराक से सीधे तुर्की पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 20:53