`अश्लीलता फैला रहे हैं पाकिस्तानी टीवी चैनल`

`अश्लीलता फैला रहे हैं पाकिस्तानी टीवी चैनल`

`अश्लीलता फैला रहे हैं पाकिस्तानी टीवी चैनल`इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने आज कहा कि पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘अश्लीलता फैला’ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यायपालिका के खिलाफ प्रसारित हुए सभी कार्यक्रमों का रेकार्ड भी मांगा । सुप्रीम कोर्ट टेलीविजन पर अशिष्टता के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवायी कर रहा था ।

पूर्व न्यायाधीश वजीहुद्दीन अहमद और जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रमुख काजी हुसैन अहमद के आवेदन पर सुनवायी करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ‘पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगूलेटरी अथारिटी’ टेलीविजन पर अश्लीलता फैलने से रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है । चौधरी ने कुछ ऐसे कार्यक्रमों और विज्ञापनों का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग इसे परिवार के साथ बैठ कर देखने में तकलीफ महसूस करते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम इफ्तार के दौरान भी प्रसारित किए जा रहे हैं और इनसे परहेज करना चाहिए ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टीवी चैनलों ने न्यायपालिका के विरूद्ध संवाददाता सम्मेलनों और कार्यक्रमों का प्रसारण किया है । उसने ‘पीईएमआरए’ के कार्यवाह अध्यक्ष अब्दुल जब्बार से कहा कि वह अगली सुनवायी में ऐसे कार्यक्रमों का रेकार्ड पेश करे जब्बार ने अश्लील कहे जाने वाले कार्यक्रमों पर अध्ययन करने के लिए एक माह का वक्त मांगा लेकिन न्यायालय ने उनकी मांग को खारिज कर दिया । पीठ ने इसके लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है ।

न्यायालय के एक सवाल के जवाब में जब्बार ने कहा कि ‘अनुपयुक्त कार्यक्रमों’ के प्रसारण को रोकने के लिए पाकिस्तान में भारतीय चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए अब पाकिस्तानी चैनलों की भी जांच की जाएगी । जब्बार ने न्यायालय से कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के विनियमन के लिए कानून स्पष्ट नहीं हैं । अश्लीलता का अर्थ स्पष्ट नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 21:01

comments powered by Disqus