Last Updated: Monday, July 30, 2012, 11:19

अमेरिकी सेना के विमान से : अमेरिका के रक्षा मंत्री लिओन पनेटा ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को चेतावनी दी है कि अलेप्पो में अपने ही लोगों को मारना खुद उनके लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगा।
सरकार की आक्रामक कार्रवाई के बाद लड़ाई दूसरे दिन भी जारी है जबकि संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दो लाख नागरिक घर छोड़कर चले गए हैं और असद द्वारा विद्रोहियों को बाहर निकालने के लिए टैंक और लड़ाकू हेलीकाप्टर तैनात किए जाने कारण कई लोग फंस गए हैं।
सीरियाई विपक्ष ने कहा कि सरकारी बल ‘नरसंहार’ की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि उन्हें भारी हथियार दिए जाएं ताकि सैनिकों का मुकाबला किया जा सके।
ट्यूनीशिया जाते समय रास्ते में अपने सैन्य विमान में पेनेटा ने संवाददाताओं से कहा, यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि अलेप्पो एक और भीषण हिंसा का दुखद उदाहरण है जो असद की सरकार ने अपने लोगों के खिलाफ की है।
उन्होंने कहा, कई तरह से यदि अपने लोगों के खिलाफ इस प्रकार के दुखद हमले जारी रहे तो मैं समझता हूं कि यह असद के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 11:19