Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 10:47

अलेप्पो : सीरिया हिंसा में 19 लोगों के मारे जाने के बीच अलेप्पो में प्रदर्शनकारियों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के लिए मौत की सजा की मांग की है। सीरिया की आर्थिक राजधानी अलेप्पो में सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए और नारे लगाये, ‘लोग बशर को फांसी चाहते हैं और लोग स्वतंत्रता तथा शांति चाहते हैं।’ 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी अबू अहमद ने कहा, ‘हम सड़कों पर एक ही उद्देश्य से उतरे हैं, देश की स्वतंत्रता।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 10:47