असद के सिर पर रखा 250 लाख डॉलर का इनाम

असद के सिर पर रखा 250 लाख डॉलर का इनाम

असद के सिर पर रखा 250 लाख डॉलर का इनाममास्को : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सिर पर विद्रोही संगठन रिबेल फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) ने 2 करोड़ 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। तुर्की की समाचार एजेंसी अनाडोलू की मंगलवार की रपट के अनुसार एफएसए कमांडर अहदम हिजाजी ने कहा कि यह धन समर्थकों और देश एवं विदेश में कार्यरत सीरियाई उद्यमियों द्वारा अदा किया जाएगा।

अमेरिका ने पिछले महीने कहा था कि उसने 2 करोड़ 50 लाख डॉलर की रकम सीरियाई विद्रोहियों को मानवीय सहायता के रूप में देने की योजना स्थगित कर दी है।

इनाम की घोषणा ऐसे समय पर की गई है कि जब पश्चिमी देश बशर पर सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र एवं अरब लीग के सीरिया के लिए दूत लखदर ब्राहिमी ने वर्तमान संकट को सीरियाई लोगों, क्षेत्र एवं विश्व के लिए खतरा बताया है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में बशर के खिलाफ उभरे असंतोष के बाद अब तक देश में 23000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 18:32

comments powered by Disqus