Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 14:32
मास्को : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को राजनीतिक शरण देने की उनके देश की कोई योजना नहीं है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, लावरोव ने कहा, हम इस बारे में सोच तक नहीं रहे हैं। जो लोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मन-मस्तिष्क में इस विचार को बो रहे हैं, उनके मकसद नापाक हैं।
लावरोव ने कहा, यह सब उन लोगों का उकसावा मात्र है, जो सीरिया के मौजूदा घटनाक्रम का सारा दोष रूस और चीन पर मढ़ना चाहते हैं, कथितरूप से इसलिए क्योंकि हम कुछ चीजों को रोक रहे हैं।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा, बेशक हम रुकावट डाल रहे हैं..लेकिन सिर्फ उस कोशिश की राह में, जिसके तहत सुरक्षा परिषद के एक निर्णय के जरिए एक अंतर्राष्ट्रीय विवाद के एक पक्ष का समर्थन करने की कोशिश की जा रही है।
लावरोव ने यह भी कहा कि सीरिया मुद्दे के समाधान को लेकर एक और बैठक जल्द ही होगी, जिसमें रूस शामिल होगा।
उन्होंने कहा, हम सीरिया विवाद से जुड़े सभी पक्षों से सम्पर्क कर रहे हैं, हमारे पास भविष्य में रूस और दूसरे देशों में कुछ सम्पर्को के कार्यक्रम तय हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:32