‘असद को हटाने के लिए गुप्त कार्रवाई करें’ - Zee News हिंदी

‘असद को हटाने के लिए गुप्त कार्रवाई करें’

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार न्यूट गिंगरिच ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने में मदद करने के लिए अमेरिका को देश की सेना का इस्तेमाल किये बिना गुप्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले मिट रोमनी से मुकाबले का प्रयास कररहे गिंगरिच ने सीबीएस कार्यक्रम ‘फेस द नेशन’ में कहा कि अमेरिका को असद को हटाने में मदद करनी चाहिए जिन पर अपने खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों को बलपूर्वक कुचलने के आरोप हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम गुप्त रूप से कई चीजें कर सकते हैं जैसे हथियारों की आपूर्ति, सलाहकार मुहैया कराकर क्षेत्र की लोगों की मदद करना। मेरा मानना है कि हमें विश्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि असद को जाना होगा। मेरा मानना है कि आप सभी उनसे छुटकारा पाने के लिए एक गठबंधन खड़ा कर सकते हैं। मैं नहीं मानता कि आपको अमेरिकी फौज का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है लेकिन आपको यह बताने की आवश्यकता है कि असद का विरोध करने वालों को वह सहायता मिलेगी जिसकी जरुरत उन्हें असद के हराने में पड़ेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 12:00

comments powered by Disqus