असद नहीं, सीरिया को लेकर चिंतित है रूस

असद नहीं, सीरिया को लेकर चिंतित है रूस

मास्को : रूस ने कहा है कि उसकी चिंता सीरिया को लेकर है, न कि वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, 'रूस, सीरिया के किसी खास व्यक्तित्व को लेकर चिंतित नहीं है, बल्कि यह सीरियाई नागरिकों और उस देश को लेकर चिंतित है, जो लंबे समय से रूस का मित्र रहा है।'

उल्लेखनीय है कि सीरिया में पिछले एक साल से अधिक समय से जारी संघर्ष को देखते हुए अमेरिका ने असद से इस्तीफा देने की मांग की है, वहीं रूस का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति को पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किए जाने पर बुरे हालात हो सकते हैं।

लावरोव ने कहा कि रूस, सीरिया को एक स्वतंत्र व एकजुट देश के रूप में देखना चाहता है, जहां समाज के सभी वर्ग शांति एवं स्थिरता के साथ रहें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 12:45

comments powered by Disqus