असद ने संविधान मसौदे पर किए हस्ताक्षर - Zee News हिंदी

असद ने संविधान मसौदे पर किए हस्ताक्षर



मास्को: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने संविधान के मसौदे पर मंगलवार को हस्ताक्षर कर दिए। मसौदे को करीब 90 फीसदी मतदाताओं ने एक दिन पहले मंजूरी दी है।

 

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' के हवाले से बताया कि सरकार के समर्थन वाले संविधान में एकल-पार्टी के शासन की समाप्ति का वादा किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने देश में बहुदलीय चुनाव कराने की हरी झंडी दी है। सोमवार को हुए मतदान में 89.4 फीसदी मतदाताओं ने सरकार के इस मसौदे को मंजूरी दी।

वहीं, होम्स शहर में प्रदर्शनकारियों पर जारी हिंसक कार्रवाई के बीच विपक्ष ने इस जनमत संग्रह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

अमेरिका ने नए संविधान के लिए कराए गए जनमत संग्रह को हास्यास्पद करार दिया है। संविधान के मसौदे में राष्ट्रपति असद को वर्ष 2028 तक सत्ता में बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। जबकि रूस ने असद सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है और कहा है कि यह लोकतंत्र की तरफ उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में पिछले 11 महीने से असद की सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन जारी है जिसमें अब तक 7000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 19:42

comments powered by Disqus