Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 04:34
लंदन : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की विरोधियों पर की गई कार्रवाई को लेकर उनके खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के प्रमुख नवी पिल्लई ने कल कहा कि सुरक्षा बलों का कमांडर होने के नाते राष्ट्रपति की भूमिका उन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई कार्रवाई के लिये जिम्मेदार ठहराती है।
उन्होंने कहा कि सीरिया की सेना ने घनी आबादी वाले इलाकों में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अपराध है। नवी ने कहा, ‘तथ्यात्मक रूप से इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि ये काम सुरक्षा बलों ने किया और उन्हें शीर्ष स्तर से मंजूरी मिली या उनकी मिलीभगत थी।’
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति असद आसानी से हत्याएं रोकने के लिए एक आदेश जारी कर सकते थे और हत्याएं रोक सकते थे।’ नवी ने सुनियोजित ढंग से बच्चों को निशाना बनाए जाने की बात भी कही। दक्षिण अफ्रीकी वकील ने कहा कि सैकड़ों बच्चों को निशान बनाया गया और प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा, ‘यह भयावह है।’ नवी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पास अब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से वारंट हासिल करने के लिए विश्वसनीय सबूत हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 10:05