Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 14:01
काबुल : उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए इस्लामाबाद जा रही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए परस्पर सहयोग जरूरी है, लेकिन पाकिस्तान को ज्यादा जिम्मेदारी उठानी है।
उन्होंने कहा, ‘हमें पाकिस्तान की सरकार और जनता को स्पष्ट संदेश भेजना है कि उन्हें हल का हिस्सा होना होगा और इसका मतलब यह है कि उन्हें आतंकवादियों से अपने देश को मुक्ति दिलानी होगी क्योंकि ये लोग अपने ही लोगों की हत्या कर रहे हैं और सीमा पार कर अफगानिस्तान में भी लोगों की हत्या कर रहे हैं।’
अमेरिका को तालिबान के साथ राजनीतिक समझौता युद्ध की समाप्ति के लिए महत्वपूर्ण लग रहा है और उसने करजई पर सुलह अभियान की अगुवाई करने और विस्तार करने के लिए दवाब भी डाला था। हालांकि तालिबान ने संकेत दिया कि इस समझौते में कोई जनहित नहीं होगा। हिलेरी ने कहा, ‘सुलह संभव है। यह अफगानिस्तान और इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उम्मीद है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 19:35