Last Updated: Friday, April 13, 2012, 15:52
मास्को : भारत, रूस और चीन ने शुक्रवार को ईरान, उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण और आतंकवाद सहित यहां त्रिपक्षीय वार्ता में कई क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। आरआईसी (रूस-इंडिया-चीन) की मंत्रिस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और उनके रूसी एवं चीनी समकक्ष सेर्गेई लावारोव तथा यांग जेची मौजूद थे। इस दौरान तीनों नेताओं ने सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही इसके समर्थकों और प्रायोजकों के विरूद्ध भी कदम उठाया जाए। तीनों देशों की ओर से यह बात उस वक्त की गई है, जब पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर दबाव बढ़ रहा है।
भारत ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ही पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर फैसला करेगा। चीन भी ‘ईस्ट तुर्केमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ को लेकर चिंता जताता रहा है। यह संगठन कथित तौर पर पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 21:22