Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 15:05
वाशिंगटन : डेनमार्क के एक अखबार पर आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर-ए-तोएबा को सहायता पहुंचाने के मामले में अमेरिकी अभियोजकों ने मंगलवार को आतंकी डेविड हेडली के पाकिस्तानी कनाडाई सहयोगी तहव्वुर राणा के लिए सजा के रूप में 30 साल कैद की मांग की।
संघीय ग्रांड ज्यूरी ने 52 साल के राणा को डेनमार्क के अखबार ‘जिलांद्स पोस्टन’ पर जून 2011 में आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाने का दोषी पाया था। राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्तता के आरोप में 2009 में गिरफ्तार किया गया था।
उसे इस आरोप से बरी कर दिया गया लेकिन भारतीय जांचकर्ताओं ने उस पर मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया है और वे उससे दोबारा पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं। कार्यकारी अमेरिकी अटॉर्नी गैरी एस शैपिरो ने सरकार की ओर से शिकागो कोर्ट से स्थिति पत्र में राणा को 30 साल कैद की सजा का आदेश सुनाने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 15:05