‘आम लोगों पर क्रूरता बरत रहे असद के सुरक्षा बल’

‘आम लोगों पर क्रूरता बरत रहे असद के सुरक्षा बल’


वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया है कि सीरिया में सुरक्षा स्थिति लगातार खराब होती जा रही है तथा असद प्रशासन के सैनिक आम लोगों के साथ क्रूरता बरत रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हम लगातार कहते आ रहे हैं कि हम सैनिकों को निर्दयता बरतते हुए देख रहे हैं। मेरे कहने का मतलब है कि वे अपने ही शहरों के खिलाफ फिक्स्ड विंग विमान और हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे मामलों में वृद्धि दर्ज कर रहे हैं, जिसमें सैनिक ऐसे नागरिकों को निशाना बना रही है जो इस संघर्ष में शामिल नहीं है। इसलिए यह हमारे लिए निश्चित तौर पर चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि संघर्ष बढ़ने के साथ ही जमीन पर सुरक्षा स्थिति न केवल अलेप्पो और दमिश्क में बल्कि इदलिब, अल राका और होम्स में भी लगातार खराब होती जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 20:50

comments powered by Disqus