आर्थिक संकट का हल तलाशें जी-20 देश : बान - Zee News हिंदी

आर्थिक संकट का हल तलाशें जी-20 देश : बान

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने वैश्विक आर्थिक संकट के इस दौर में लोगों में बढ़ते असंतोष का समाधान तलाशने के लिए विश्व नेताओं का आह्वान किया है। मून ने दुनिया के विकसित और विकासशील राष्ट्रों के समूह जी-20 के नेताओं का आह्वान किया है कि वे केवल अपनी घरेलू वित्तीय चिंताओं तक ही सीमित नहीं रहें बल्कि दुनियाभर में आर्थिक मंदी से पनप रहे असंतोष का समाधान भी तलाशें।

 

बान की मून ने कहा, ‘पूरी दुनिया में आज यही स्थिति है। अमेरिका के वॉलस्ट्रीट से लेकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों में असंतोष व्याप्त है, यह पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट संकेत है।’ उन्होंने दुनिया के नेताओं से कहा कि फ्रांस के कॉन में होने वाली आगामी शिखर बैठक में उन्हें पूरी दुनिया के आर्थिक संकट का समाधान तलाशना चाहिए। जी-20 देशों के प्रमुखों को भेजे संदेश में बॉन ने कहा, ‘सामान्य बैठकें कर अथवा केवल अपनी घरेलू चिंताओं तक ही सीमित रहने से मौजूदा गंभीर अंतरराष्ट्रीय संकट का समाधान नहीं निकल पाएगा।’ बान इस समय स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हैं।

 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विकासशील और विकसित राष्ट्रों के प्रमुखों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें मौजूदा आर्थिक संकट की चुनौती का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक नजरिए के साथ आगे आना चाहिए और लोगों का विश्वास फिर से बहाल करना चाहिए। बान ने कहा कि समूह-20 देश पूरी दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत और दुनिया की कुल जनसंख्या का 85 प्रतिशत तक हैं। हमें तालमेल और लचीला रुख अपनाते हुये इस मुद्दे का हल ढूंढना चाहिए और कार्यवाही योजना के साथ आगे आना चाहिये। जी-20 देशों के प्रमुखों का शिखर सम्मेलन 3 और 4 नवंबर को फ्रांस के कॉन में होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 15:13

comments powered by Disqus