इजरायल का पलटवार, गाजा पट्टी पर किया हमला

इजरायल का पलटवार, गाजा पट्टी पर किया हमला

यरूशलम : इजरायली वायु सेना ने शनिवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में तीन जगहों पर हमले किए। सेना ने अपने बयान में कहा कि ये हमले गाजा से उग्रवादियों द्वारा दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद किए गए।

बयान में कहा गया, इजरायली विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में एक आतंकी ठिकाने और मध्य गाजा पट्टी में दो आतंकी केंद्रों को निशाना बनाया।

शुक्रवार की रात गाजा उग्रवादियों ने दक्षिणी इजरायल के नेतिवोत शहर पर एक रॉकेट दागा था। गुरुवार को जरायल के युद्धक विमानों ने हमास की सशस्त्र इकाई अल कसम बिग्रेड के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था । इससे पहले हमास ने दक्षिणी इजरायल पर दो रॉकेट दागे थे। (एजेंसी)



First Published: Saturday, October 13, 2012, 16:36

comments powered by Disqus