Last Updated: Monday, February 4, 2013, 18:48
मॉस्को : तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैय्यप एडरेगन ने इजरायल पर `सरकारी आतंक` फैलाने का आरोप लगाया है। इजरायल ने हाल ही में सीरिया पर हवाई हमला किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक एडरेगन ने कहा है कि चूंकि मैंने बार-बार दोहराया है कि इजरायल सरकारी आतंकवाद छेड़ने की मानसिकता रखता है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि वह क्या कर सकता है और कैसे कर सकता है।
म्यूनिख में दुनिया के वरिष्ठ राजनयिकों की बैठक में रविवार को इजरायल के निर्वतमान रक्षा मंत्री एहुद बराक ने सीरिया पर हवाई हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का सबूत है कि जब हम कुछ कह रहे होते हैं तो उसका कुछ आशय भी होता है।
एडरेगन ने कहा कि जो लोग इजरायल को बिगड़ैल बच्चे की तरह ले रहे हैं वे उनसे किसी भी समय किसी भी चीज की उम्मीद कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 18:48