इजरायल के उत्तरी हिस्से में उड़ान पर रोक

इजरायल के उत्तरी हिस्से में उड़ान पर रोक

इजरायल के उत्तरी हिस्से में उड़ान पर रोकजेरुसलम : इजरायल के डिफेंस फोर्सेस का कहना है कि यह गुरुवार तक उत्तरी हिस्से में नागरिक हवाई परिवहन बंद रखेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह फैसला सीरिया की राजधानी दमाकस के नजदीक मिसाइल के भंडार पर शुक्रवार और रविवार को इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद सीरिया और लीबिया के साथ बढ़े तनाव के बीच लिया गया है।

इजरायल की विमानन कंपनी अर्किया ने रविवार को उत्तरी शहर हैफा और लाल सागर पर स्थित बंदरगाह शहर ईलट के बीच लगभग 10 उड़ानों को रद्द कर दिया है। इजरायल ने हालांकि, इस हमले के संबंध में कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं जारी किया है। सीरिया के उप विदेशमंत्री फैजल अल मेकदाद ने इजराइल के इस कथित हमले को युद्ध की घोषणा करार दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 10:47

comments powered by Disqus