इजरायल ने दमिश्क के पास किए हवाई हमले|Syria

इजरायल ने दमिश्क के पास किए हवाई हमले

इजरायल ने दमिश्क के पास किए हवाई हमले दमिश्क : इजरायल ने पिछले तीन दिनों में दूसरी बार सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहर एक सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किया।

आसपास के लोगों का कहना है कि हवाई हमले भूकंप की तरह मालूम हो रहे थे और हमलों के वक्त आसमान लाल हो गया था।

इजरायल के शीर्ष सूत्र ने बताया कि हवाई हमले में ईरानी हथियारों की खेप को निशाना बनाया गया। यह हथियार सीरियाई सरकार के सहयोगी लेबनानी आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के लिए थे।

बेरूत में मौजूद एक राजनयिक सूत्र ने ‘एएफपी’ को बताया कि सीरिया की राजधानी के पास तीन ठिकानों पर हमले किए गए। पहला हमला एक सैन्य प्रतिष्ठान पर किया गया, दूसरे हमले में हथियार डिपो को तथा तीसरे हमले में साबुरा में तैनात विमानरोधी ईकाई को निशाना बनाया गया।

सरकारी संवाद समिति ‘एसएएनए’ की खबर के अनुसार, इजरायल ने पूर्वी गोउता क्षेत्र के जमराया स्थित सैन्य अनुसंधान केन्द्र को निशाना बनाया। खबर में किसी के हताहत होने या नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

खबर के अनुसार, इजरायली हमले हथियारबंद आतंकवादी समूहों पर बनाए गए दबाव को कम करने की स्पष्ट कोशिश है। हमारी सेना ने कई क्षेत्रों में आतंकवादियों को पीछे धकेल दिया था और वे अपनी जीत के बाद सीरिया में सुरक्षा और स्थायित्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं।

पहचान गुप्त रखने के आधार पर जानकारी देते हुए इजरायली सूत्रों ने कहा कि हमले में ‘हिज्बुल्ला को भेजे जा रहे ईरानी मिसाइलों को निशाना बनाया गया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 20:55

comments powered by Disqus