Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 11:06
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इजरायल से फिलस्तीन पर से पूरी तरह से नाकाबंदी हटाने और नवंबर 2012 में हुए संघर्ष विराम समझौते के प्रावधानों को लागू करने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक कुमार मुखर्जी ने फिलस्तीन की समस्या समेत पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान कहा कि इजरायल ने गाजा में आवश्यक वस्तुओं के प्रवाह को मंजूरी देने के लिए हाल में कुछ कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘अब भी नाकाबंदी जारी है और इससे फिलस्तीन में आवश्यक सेवाओं, आर्थिक गतिविधियों और ढांचागत विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।’ मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि यदि मौजूदा स्थिति बनी रहती है तो इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अस्थिरता का बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 11:06