इजरायली सेना का सीरिया की सैन्य चौकी पर हमला

इजरायली सेना का सीरिया की सैन्य चौकी पर हमला

इजरायली सेना का सीरिया की सैन्य चौकी पर हमला तेल अवीव : इजरायल की सेना ने गोलन की पहाड़ियों में गश्त के दौरान सीरियाई सैन्य ठिकाने पर हमला किया। इजरायली सेना ने कहना है कि उसने जवाबी कार्रवाई की है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से कहा कि गोलन की पहाड़ियों के दक्षिणी हिस्से में सीरिया की ओर से हमारी सेना के खिलाफ गोलीबारी हुई, जिसके जवाब में हमने सीरिया के सैन्य ठिकाने पर गोलीबारी की।

उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि इजरायली सैनिकों पर हमला सीरिया सरकार के सुरक्षा बलों की ओर से किया गया या विद्रोहियों की ओर से। प्रवक्ता ने कहा कि सीरिया की ओर से हुए हमले में इजरायली सेना में कोई हताहत नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 09:36

comments powered by Disqus