Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 23:50

गाजा सिटी : इजरायल और हमास के बीच जारी टकराव को खत्म करने के मकसद से जारी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयासों के बीच मिस्र ने दावा किया है कि मंगलवार को इजरायली हमला बंद जाएगा। दूसरी ओर इजरायली हमले में अब तक कम से कम 121 लोग मारे गए हैं।
यरूशलम में मंगलवार को बड़े विस्फोट की आवाज सुनी गई। इजरायली पुलिस और सेना ने दावा किया कि गुश एत्जियोन के निकट रॉकेट गिरा। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गाजा सिटी में आज इजरायली हवाई हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए। इससे यहां मरने वालों की संख्या 121 हो गई।
इजरायल के बीआर शेवा में हमास ने 11 रॉकेट दागे, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए। हमास ने आज 30 रॉकेट दागे, लेकिन ज्यादातर को आयरन डोम इंटरसेप्टर के जरिए नष्ट कर दिया गया।
मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने कहा,‘इजरायली हमला आज बंद हो जाएगा और मिस्र की मध्यस्थता का जल्द ही सकारात्मक परिणाम दिखेगा।’ अरब लीग के महासचिव नबील अल अरबी के नेतृत्व में एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल गाजा पहुंचा है।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पश्चिम एशिया रवाना कर दिया ताकि टकराव की स्थिति को खत्म किया जा सके।
हमास के साथ युद्धविराम पर चर्चा के लिए कल रात इजरायल के कैबिनेट की बैठक हुई। कल इजरायल के कई हमलों में 30 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। युद्धविराम के लिए मिस्र के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून भी शामिल हैं। रूस ने इस मुद्दे पर चुप्पी के लिए क्षोभ जाहिर किया है और किसी भी कार्रवाई से रोकने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
कई पश्चिमी देशों ने इजरायल के सैन्य आक्रमण और ‘आत्मरक्षा के उसके अधिकार’ का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने गाजा क्षेत्र पर जमीनी हमले के खिलाफ चेतावनी दी है।
गाजा पर नियंत्रण करने वाले हमास के नेता खालिद मिशाल ने कहा कि हमास इस बात से अवगत है कि इजरायल आक्रमण में ‘सक्षम’ है लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी कि इस तरह की पहल ‘पिकनिक नहीं बल्कि राजनीतिक आपदा’ साबित होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 23:50