Last Updated: Monday, February 4, 2013, 16:36

वाशिंगटन : सीरिया में इजरायल के हाल के हवाई हमले में इस अरब देश का मुख्य रासायनिक एवं जैविक अनुसंधान केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि चूंकि हमले में रूस निर्मित एसए-17 मिसाइलों एवं उन्हें प्रक्षेपित करने वाले उपकरणों को निशाना बनाया गया लेकिन सीरियाई टेलीविजन पर जो दृश्य दिखाए गए उससे जाहिर होता है कि अनुसंधान केंद्र को भी हल्की क्षति पहुंची।
सीरिया का यह वैज्ञानिक अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र राजधानी दमिश्क के उत्तर में स्थित है। यह परिसर अमेरिका एवं पश्चिमी देशों के निशाने पर रहा है। इस केंद्र पर दशकों से प्रतिबंध लगा है।
अमेरिका एवं पश्चिमी देशों का मानना है कि रासायनिक एवं जैविक हथियारों पर काम करने वाले इंजीनियरों के लिए यह परिसर एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है।
समाचार पत्र ने अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। वाहन विमान रोधी हथियार ले जा रहे थे और इस हमले में परिसर को क्षति पहुंची होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 14:34