इटली ने खुर्शीद के साथ मरीन का मुद्दा उठाया

इटली ने खुर्शीद के साथ मरीन का मुद्दा उठाया

लाओस : इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ मुलाकात के दौरान दो मछुआरों की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो इतालवी मरीन का मुद्दा उठाया।

सरकारी सूत्रों ने कहा,‘इतालवी प्रधानमंत्री ने ‘आसेम’ बैठक से इतर विदेश मंत्री के साथ संक्षिप्त बातचीत के लिए आग्रह किया था। दो इतालवी मरीन के मुद्दे पर खुर्शीद ने कहा कि भारतीय अदालत से फैसले की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भारतीय अदालतें निष्पक्ष और जिम्मेदार हैं।’

खुर्शीद ने यहां 48 सदस्यीय एशिया-यूरोप बैठक में शामिल हुए। यह बैठक पांच-छह नवंबर को हुई।

मामले की शुरुआत से ही भारत कहता रहा है कि मामला अदालत में लंबित है और सरकार इसमें बहुत कुछ नहीं कर सकती। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 16:30

comments powered by Disqus