Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 09:57
अबुजा : कट्टरपथी इस्लामी धड़े बोको हरम के संदिग्ध आतंकवादियों ने राकेट लाचंर एवं ग्रेनेडों से उत्तरी नाइजीरिया पर हमला किया जिसमें कम से कम 23 लोग मारे गये जबकि समूह के एक नेता को एक सांसद के घर से पकड़ लिया गया। यह हमला उत्तरी शहर पोतिसकुम में बृहस्पतिवार को हुआ जिसमें आतंकवादियों ने भारी तबाही मचायी।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके शवगृह में 20 शव लाये गये है। स्थानीय निवासियों ने तीन शव पहले ही दफ्ना दिये थे। हमले के एक दिन बाद बोको हरम का एक प्रमुख कमांडर शुहेब मोहम्मद बामा को शहर के सांसद के घर से गिरफ्तार किया गया। शहर के संयुक्त कार्य बल के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल सगीर मूसा ने यह जानकारी दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 09:57