Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 07:19
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा कि वह ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने की दिशा में अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ जुटा है, लेकिन वह अब भी मानता है कि राजनयिक विकल्प के लिए समय और जगह बची है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा, उस पर दबाव बढ़ाने तथा ईरानी शासन को अलग थलग करने की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रपति (बराक ओबामा) मानते हैं कि हमारे पास यह देखने के लिए भी समय और जगह है कि क्या राजनयिक पहल और प्रतिबंधात्मक पहल वांछित परिणाम दे सकता है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 12:50