Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 11:21

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ईरान की होमरुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी आक्रामक और खतरनाक है और वाशिंगटन तथा उसके सहयोगी इस जलडमरूमध्य को खुला रखने को प्रतिबद्ध हैं।
कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख हामिद बिन जास्सिम बिन जाबोर अल थानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा कि इस बात को स्पष्ट तौर पर समझना होगा कि पिछले सप्ताह दिया गया ईरान का आक्रामक बयान चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में हमें और उस क्षेत्र एवं दुनिया में हमारे सहयोगियों को ईरान को यह बताना होगा कि होमरुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी आक्रामक और खतरनाक है। यह अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और अन्य इसे खुला रखने को प्रतिबद्ध है। यह दुनिया में तेल और गैस की आवाजाही बनाए रखने की जीवनरेखा है। और ईरान के लोगों को ऐसे उकसावे के खतरे के बारे में स्पष्ट तौर पर बताना महत्वपूर्ण है। ईरान को कतर का करीबी और महत्वपूर्ण देश बताते हुए अल थानी ने कहा कि उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से एकसाथ रहने का रास्ता तलाशना होगा।
बहरहाल, ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मुस्तफा अहमदी रोशन की बम हमले में मौत के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैण्ड ने कहा कि हमने ईरान के वैज्ञानिक के बम हमले में मारे जाने की खबर सुनी है। हम निर्दोष लोगों पर हमले या उनकी हत्या की निंदा करते हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 17:51