ईरान के सभी परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने की गारंटी नहीं: UN

ईरान के सभी परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने की गारंटी नहीं: UN

ईरान के सभी परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने की गारंटी नहीं: UNविएना : संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने आज कहा कि जब तक ईरान अपनी संस्थाओं के साथ हमारा सहयोग नहीं करता हम उसके सभी परमाणु कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण होने की गारंटी नहीं दे सकते। अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) के युकिया अमानो ने मतेहरान से यह भी कहा है कि वह आईएईए के निरीक्षकों को उन स्थानों पर जाने की अनुमति दे, जहां परमाणु हथियारों के विकास से जुड़े प्रयोग किए जाने की आशंका है।

ईरान ने परमाणु हथियारों पर किसी प्रकार के कार्य या उनमें किसी भी दिलचस्पी से साफ इंकार किया है। आईएईए पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से ईरान के पारचीन परमाणु संयंत्र का निरीक्षण करना चाहती है। उसे आशंका है कि ईरान इसी परिसर में परमाणु हथियारों से संबंधित परीक्षण कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 21:12

comments powered by Disqus