Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 17:40
ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) ने आज कहा कि ईरान और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी विशेषज्ञों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर गतिरोध को समाप्त करने के प्रस्ताव का आदान-प्रदान किया। बयान में कहा गया कि इस्तांबुल में बातचीत पूरे दिन चली और आज सुबह समाप्त हुई।
ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के तकनीकी प्रतिनिधिमंडलों ने तकनीकी मामलों पर वार्ता के बाद तीन दौर की सामान्य वार्ता हुई लेकिन उससे कोई हल नहीं निकला। बयान में कहा गया है कि विशेषज्ञों ने कई तकनीकी मामलों पर बातचीत की।
इसके बाद ईरान के दूसरे नंबर के परमाणु वार्ताकार अली बघेरी और हेल्गा सशिम्द ईयू के आधिकारिक वार्ताकार से बातचीत करेंगे। इस बैठक की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:40