'ईरान देता है सीरिया को हथियार' - Zee News हिंदी

'ईरान देता है सीरिया को हथियार'

वाशिंगटन: ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को विपक्षियों का दमन करने के लिए हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। इस सम्बंध में एक रिपोर्ट एक अमेरिकी अखबार में छपी है। अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' में खुफिया जानकारी रखने वाले तीन अनाम अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि ईरान सीरिया सरकार को विनाशक हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। जबकि इस वक्त सीरिया की सरकार विपक्षियों के दमन में लगी हुई है।

 

एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ईरान से सहायता बढ़ाई जा रही है और विनाशकारी हथियारों की आपूर्ति पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ईरान ने आपूर्ति में सहयोग करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को भी दमिश्क भेजा है।

 

अखबार में एक अन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ईरान की प्रमुख खुफिया सेवा खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय भी सीरिया की समकक्ष एजेंसी को मदद कर रहा है।

 

सीरिया मार्च 2011 से उपद्रव ग्रस्त है। सीरिया में कुछ सुधारों की मांग के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी, जो बाद में उग्र हो गया। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस उपद्रव में अब तक 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 20:18

comments powered by Disqus