Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 15:06
तेहरान : ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फ्रांस व ब्रिटेन को सीमित तेल ब्रिकी रोक दी है। ईरान ने यूरोपीय संघ द्वारा ईरानी तेल पर लगाए गए चरणबद्ध प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया है। ये प्रतिबंध अभी पूरी तरह प्रभावी नहीं हुए हैं।
तेल मंत्रालय के प्रवक्ता अली रजा निकजाद रहबर ने एक बयान में कहा है, ब्रितानी व फ्रांसीसी कंपनियों को तेल ब्रिकी रोक दी गई है। बयान मंत्रालय की वेबसाइट पर आया है। इसमें कहा है, हमने ब्रिटेन तथा फांसीसी कंपनियों की जगह अन्य देशों को तेल आपूर्ति करने के लिए कदम उठाए हैं।
ईरान के इस फैसले का कोई बड़ा असर होने का अनुमान नहीं है क्योंकि इन दोनों देशों का ईरान से तेल व्यापार मामूली ही है। ब्रिटेन तो अब इससे तेल आयात करता ही नहीं। लेकिन इस कदम को इटली, स्पेन व यूनान जैसे यूरोपीय संघ के दूसरे देशों के लिए चेतावनी माना जा रहा है जो ईरानी तेल पर काफी निर्भर हैं।
वहीं ईरान के रविवार के फैसले से अप्रभावित देशों ने कहा है कि वे ईरानी तेल नहीं खरीदने के यूरोपीय संघ के फैसले में शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 20:36