ईरान पर अमेरिका ने थोपे और प्रतिबंध

ईरान पर अमेरिका ने थोपे और प्रतिबंध

ईरान पर अमेरिका ने थोपे और प्रतिबंधवाशिंगटन : ईरान के संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम पर रोक लगाने के मकसद से अमेरिका ने तेहरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। वाशिंगटन ने 50 से अधिक कम्पनियों और उससे जुड़े लोगों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं।

अमेरिका के वित्त एवं विदेश विभाग ने अपने इस कदम के जरिए ईरान की पेट्रोलियम खरीददारी और जहाजरानी से जुड़ी 50 से अधिक कंपनियों को लक्ष्य बनाया है।

विदेश विभाग ने कहा, आज अमेरिका ईरान के परमाणु और बैलास्टिक मिसाइल प्रसार नेटवर्क पर अतिरिकक्त प्रतिबंध लगा रहा है और साथ ही प्रतिबंधों के उल्लंघन को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है।

वित्त विभाग में आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के उप मंत्री डेविड एस कोहन ने कहा, आज की कार्रवाई ईरान के परमाणु एवं बैलास्टिक कार्यक्रमों को रोकने तथा उसे अपने तेल को बेचने के लिए धोखेबाजी से अपनी अग्रणी कम्पनियों के इस्तेमाल करने से रोकने के वास्ते उठाया गया कदम है।

बयान के अनुसार ओबामा प्रशासन ने कुछ अग्रणी कम्पनियों की पहचान की है जिनका इस्तेमाल ईरान तेल निर्यात पर लगे अमेरिकी और यूरोपीय प्रतिबंधों से बचने के लिए कर रहा है। (एजेंसी)


First Published: Friday, July 13, 2012, 19:27

comments powered by Disqus