Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 09:07
वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध का दायरा बढ़ा दिया है। अब अमेरिकी प्रतिबंध ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) से जुड़े जहाजरानी उद्योग पर भी लागू होगा। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि ईरान मैरीटाइम इंडस्ट्रियल कम्पनी 'साद्रा' पर मालिकाना हक आईआरजीसी की इंजीनियरिंग कंपनी खत्म अल-अनबिया का है। द डीप ऑफशोर टेक्नोलॉजी पीजेएस को भी प्रतिबंधित किया गया है, जो साद्रा की सहायक कंपनी है।
अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि जो भी विदेशी संस्था इन दो कंपनियों के साथ जानबूझकर व्यापार करेगी, उसके खाते अमेरिका में बंद कर दिए जाएंगे। माल्टा स्थित मोडालिटी लिमिटेड और मालशिप शिपिंग एजेंसी लिमिटेड पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान शिपिंग लाइंस (आईआरआईएसएल) से सम्बद्ध हैं। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, अमेरिकी वित्त विभाग ने आईआरआईएसएल के दो अधिकारियों सैयद सदात रसूल और अली एजाती पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 14:37