ईरान में अलकायदा को मदद देने वालों पर प्रतिबंध

ईरान में अलकायदा को मदद देने वालों पर प्रतिबंध

वाशिंगटन : अमेरिका ने अलकायदा को मदद देने वाले ईरान के दो लोगों के बारे में सूचना देने वालों के लिए एक करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है।

ईरान में रहने वाले मुहसिन अल फदहली के बारे में सूचना देने वाले को 70 लाख डॉलर और उसके सहायक अदेल राडी सद्र वहाबी अल हर्बी का ठिकाना बताने वाले को 50 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अल फदहली और अल हरबी अलकायदा नेटवर्क की ओर से ईरान के जरिए धन और सदस्यों की आवाजाही का प्रबंध करते हैं। दोनों लोगों की सऊदी अधिकारी आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में तलाश कर रहे हैं। अल फदहली कुवैत में आतंकवाद संबंधित आरोपों में वांछित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 08:57

comments powered by Disqus