Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 14:08

इस्तांबुल : यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा है कि यहां हुई रचनात्मक चर्चा के बाद ईरान और विश्व शक्तियों ने एक और परमाणु वार्ता 23 मई को बगदाद में आयोजित करने का फैसला किया है ताकि इस मुद्दे पर और गहन चर्चा की जा सके।
एश्टन ने बताया, जनवरी 2011 के मुकाबले इस बार बेहतर माहौल है। भविष्य की वार्ता के सिद्धांत इसमें नजर आते हैं। इस बीच, ईरान के प्रतिनिधिमंडल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्षों की ओर से इस बैठक से इतर एक द्विपक्षीय वार्ता करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिससे ईरान और अमेरिका के बीच की तल्खी एक बार फिर जाहिर हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 00:39