Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 23:04
तेहरान : ईरान से तेल के आयात में कमी लाने के अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत ने मंगलवार को कहा कि वह ईरान से तेल का सबसे बड़ा खरीदार बना रहेगा ।
भारत ने यह भी कहा कि उसकी कंपनियां तेल की खरीद पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी हल निकाल लेंगी।
सरकारी सूत्रों ने कहा, हम अब भी तेल के सबसे बड़े खरीदार हैं। हम ऐसा करना जारी रखेंगे। कंपनियां अपने हिसाब से काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनियों को बीमा से जुड़ी कुछ दिक्कतें थीं लेकिन उसे हल निकाल लिया गया है।
सूत्रों ने कहा कि कंपनियां इन प्रतिबंधों के दूसरे कारोबार पर होने वाले प्रभाव का भी विश्लेषण करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 23:04