ईशनिंदा मामला : बाल अदालत में होगी ईसाई लड़की की सुनवाई

ईशनिंदा मामला : बाल अदालत में होगी ईसाई लड़की की सुनवाई

ईशनिंदा मामला : बाल अदालत में होगी ईसाई लड़की की सुनवाई इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि ईशनिंदा की आरोपी ईसाई लड़की रिम्शा मसीह के मामले को बाल अदालत में स्थानांतरित किया जाए क्योंकि आधिकारिक चिकित्सा रिपोर्ट में उसकी उम्र 14 साल बताई गई है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जव्वाद अब्बास हसन ने पुलिस को आदेश दिया कि रिम्शा के खिलाफ बाल अदालत में अलग चालान अथवा आरोप पत्र दायर किया जाए।

उन्होंने कहा कि अदालत को चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट मिली थी जिसमें कहा गया है कि रिम्शा की उम्र 14 साल है तथा ऐसे में उसका मामला बाल अदालत में स्थानांतरित किया जाना जरूरी है।

न्यायाधीश ने आदेश दिया कि एक अक्तूबर को होने वाली अगली सुनवाई पर रिम्शा और उस पर ईशनिंदा का आरोप लगाने वाले इमाम खालिद चिश्ती को पेश किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 22:05

comments powered by Disqus