Last Updated: Monday, October 24, 2011, 15:01

जेनेवा : उत्तर कोरिया और अमेरिका के वार्ताकारों ने सोमवार को लंबे समय से ठप्प पड़ी परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता शुरू की।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निवर्तमान विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बोसवर्थ तथा उनकी जगह ले रहे ग्लीन डेविस कर रहे हैं। बातचीत अमेरिकी दूतावास में स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे शुरू हुई। उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रथम उप विदेश मंत्री किम क्ये.ग्वान कर रहे हैं।
विशेषज्ञों को इस दो दिवसीय बातचीत से कोई सफलता की उम्मीद नहीं हैं लेकिन वे इसे सकारात्मक घटनाक्रम मानते हैं जिससे प्योंगयांग को उग्र कदम उठाने से रोका जा सकेगा। बातचीत से पहले विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगर हम बातचीत नहीं करते तो इससे उत्तरी कोरिया गलत आकलन करेगा जैसा हम पहले देख चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 21:22