उ. कोरिया का परमाणु परीक्षण US के लिए खतरा: पैनेटा

उ. कोरिया का परमाणु परीक्षण US के लिए खतरा: पैनेटा

उ. कोरिया का परमाणु परीक्षण US के लिए खतरा: पैनेटावाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण के साथ हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण अमेरिका के लिए वास्तविक खतरा झलकाते हैं।

पैनेटा ने बतौर रक्षा मंत्री अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका, उसकी क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कोई गलती नहीं की जाए। अमेरिकी सेना कोरिया गणराज्य और हमारे क्षेत्रीय मित्र देशों के प्रति अपनी सुरक्षा प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।’

पैनेटा ने कहा कि उत्तर कोरिया सरकार की गतिविधियों में क्षेत्रीय सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की गतिविधियों से परमाणु प्रसार के खतरे बढ़ रहे हैं और उत्तर कोरिया का अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलगाव और बढ़ रहा है।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात का आकलन करने का प्रयास करता रहेगा कि उत्तर कोरिया के परीक्षण वाकई परमाणु परीक्षण थे या नहीं।

पैनेटा ने कहा, ‘हम इस प्रक्रिया में अभी काम कर रहे हैं। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उत्तर कोरिया ने लगातार ईंधन संवर्धन किया है।’

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा,‘उन्होंने (उत्तर कोरिया ने) पहले भी परीक्षण किए हैं। मुझे लगता है कि यह अमेरिका के लिए खतरा दर्शाता है कि वे न केवल परमाणु हथियारों पर काम कर रहे हैं बल्कि उसके साथ अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता भी विकसित कर रहे हैं। वे लगातार उकसावे वाली गतिविधि में शामिल हैं। वे खुद को शेष दुनिया से अलग थलग कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जो किया है, उसकी रूस, चीन और करीब करीब पूरी दुनिया ने निंदा की है। नतीजतन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह बड़ी चिंता की बात होनी चाहिए कि वे न केवल दक्षिण कोरिया बल्कि शेष दुनिया की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की क्षमताएं विकसित करने में लगे हुए हैं। इस लिहाज से मुझे लगता है कि हमें उन्हें यह साफ करने के लिए कदम उठाने होंगे कि इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है।’

इससे पहले पैनेटा ने दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन से बातचीत की और तत्काल समन्वित कदम उठाने पर चर्चा की।

उधर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की खबरों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने प्यांगयांग से राजनयिकों की निर्धारित यात्रा को रद्द कर दिया है जो दूतावास की स्थापना के सिलसिले में कैनबरा आने वाले थे।

‘द ऑस्ट्रेलियन’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की सरकार ने उत्तर कोरिया के हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद राजनयिकों की यात्रा को निरस्त कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 17:48

comments powered by Disqus