Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 18:49
सोल : उत्तर कोरिया के युवा नेता किम जोंग उन जब सैनिकों के बीच पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। सैनिकों के साथ उन ने पूरी गरमजोशी दिखाई।
पिता किम जोंग इल के निधन के बाद उन पहली बार सैनिकों के बीच गए। जानकारों का कहना है कि उन जनता और सैनिकों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं।
उन के पिता सैनिकों से एक निश्चित दूरी बनाकर मिलते थे, लेकिन वह सैनिकों के बीचोबीच गए और उनके गले भी मिले।
किम जोंग इल के निधन के बाद उन ही शासन संभाल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 00:19