उ. कोरिया के लिए अपने लड़ाकू रवैये को खत्म करने का वक्त: ओबामा--Stop `belligerent approach`: Barack Obama to North Korea

उ. कोरिया के लिए अपने लड़ाकू रवैये को खत्म करने का वक्त: ओबामा

उ. कोरिया के लिए अपने लड़ाकू रवैये को खत्म करने का वक्त: ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वक्त आ गया है कि उत्तर कोरिया अपने ‘लड़ाकू’ रवैये को छोड़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बुनियादी नियमों और मानकों का पालन करे। व्हाहट हाउस के ओवल ऑफिस में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात के बाद ओबामा ने कल यह बयान दिया।

बान के साथ संयुक्त तौर पर संवाददाताओं से बातचीत में ओबामा ने कहा, ‘‘ हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि अब वक्त आ गया है कि उत्तर कोरिया अपने लड़ाकू रवैये को छोड़े और तनाव कम करने की कोशिश करे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोरियाई प्रायद्वीप में कोई भी संघर्ष देखना नहीं चाहता।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘ दुनिया के अन्य देशों की तरह उत्तर कोरिया के लिए भी यह अहम है कि वह संयुक्त राष्ट्र में पारित हुए प्रस्तावों सहित बुनियादी नियमों और मानकों का पालन करे।’’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कोरियाई प्रायद्वीप के मौजूदा हालात पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 08:52

comments powered by Disqus