Last Updated: Monday, January 2, 2012, 10:06
सोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के साथ संभावित परमाणु वार्ता के दरवाजे खोलने के साथ ही चेतावनी दी कि पड़ोसी देश उकसावे की कार्रवाई से बाज आए। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है।
ली म्युंग बाक की राष्ट्रीय प्रसारण के तहत यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दिवंगत किम जुंग इल के छोटे बेटे ने सेना के सुप्रीम कमांडर और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के तौर पर उत्तर कोरिया की कमान अपने हाथों में ले ली है।
उत्तर कोरिया ने कल अपने नववर्ष के संदेश में प्रतिबद्धता जतायी थी कि वह अपनी सेना को मजबूत करेगा और किम के बेटे किम जुंग उल का ‘अंतिम सांस’ तक साथ देगा। ली ने कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति एक नाजुक मोड़ पर है। लेकिन बदलावों और अनिश्चितता के बीच नए अवसर होने चाहिए।’
ली ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया की किसी भी उकसावे की कार्यवाही का करारा जवाब देगा। वर्ष 2010 में एक हमले में 50 दक्षिण कोरियाई मारे गए थे जिसके लिए उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया गया था। हालांकि दोनों देशों के बीच हालिया महीनों में परमाणु मुद्दे पर प्रारंभिक विचार विमर्श हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 15:36