Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 14:50
वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया को उसके लंबी दूरी के राकेट प्रक्षेपण की दिशा में आगे बढ़ने केा लेकर चेतावनी दी है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से कहा है कि वह उ कोरिया को इस प्रकार की भड़काउ कार्रवाई करने से रोकने के लिए कदम उठाए। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि मैं यह पूरी तरह स्पष्ट कर दूं कि उत्तर कोरिया द्वारा किसी भी प्रकार का प्रक्षेपण, मौजूदा संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1718 और 1874 के तहत निर्धारित दायित्वों का गंभीर और घोर उल्लंघन होगा।
हिलेरी ने जापान के विदेश मंत्री कोइचुरो गेम्बा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा इस दिशा में आगे बढ़ना, निश्चित रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के बार बार उल्लंघन पर अमेरिका और जापान को एक दूसरे के साथ सहयोग से काम करना चाहिए। सुरक्षा परिषद समेत अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को उचित कदम उठाने चाहिए और इसी बात पर हमारे बीच सहमति बनी है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जापानी समकक्ष के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की लेकिन अपना अधिकतर समय उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की योजना पर लगाया। गेम्बा ने इस मौके पर कहा कि आगामी जी आठ की बैठक में यह जरूरी है कि इस संबंध में एक कड़ा संदेश दिया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 20:20