Last Updated: Friday, December 23, 2011, 09:08
प्योंगयांग : किम जोंग इल के निधन पर शोक जताने के लिए उत्तर कोरिया के शहरों, कस्बों और गांवों में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं लेकिन इससे अलग देश में सत्ता का हस्तांतरण और नए नेता के प्रति समर्थन जताने की कवायद भी शुरू हो गई है।
सोमवार को किम के निधन की घोषणा के बाद से ही प्योंगयांग में नियमित रूप से श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन जारी है। उनके उत्तराधिकारी तथा पुत्र किम जोंग उन समेत हजारों की संख्या में उत्तर केारियाई नागरिक अैर शीर्ष अधिकारी राजधानी में अंतिम यात्रा स्थल पर एकत्र हुए और किम के चित्र के आगे सिर झुकाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
छोलिमा स्टील काम्प्लेक्स के 24 वर्षीय कामगार सोक किल नाम ने कहा, ‘हमारे नेता के जाने का गम बहुत है लेकिन हम केवल इस शोक में डूबे नहीं रह सकते। जब तक हमारे साथ किम युग उन जैसा नेता है, तब तक जनरल किम युंग इल का नाम चलता रहेगा।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 14:38