उ.कोरिया ने बनाया नया रॉकेट लॉन्चर - Zee News हिंदी

उ.कोरिया ने बनाया नया रॉकेट लॉन्चर

 

सोल : उत्तर कोरिया ने चीन और रूस की प्रौद्योगिकी पर आधारित बहुउपयोगी रॉकेट लॉन्चर विकसित किये हैं जिनकी मारक क्षमता 170 किलोमीटर है।

 

दक्षिण कोरिया के अखबार जोंगआंग इलबो ने बताया कि नये हथियार एक रूसी जीपीएस उपकरण से निर्देशित तीन मीटर लंबे राकेट दागने में सक्षम हैं।

 

इसने नामोल्लेख किये बिना उच्च पदीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया ने 90 किलोमीटर मारक क्षमता वाले अपने रॉकेट लॉन्चरों को उन्नत करने के लिये भी रूसी तकरनीक का इस्तेमाल किया है।

 

अखबार के अनुसार 170 किलोमीटर मारक क्षमता वाले नये रॉकेट लॉन्चरों यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर प्योंगताएक में निर्माणाधीन नये अमेरिकी ठिकानों को निशाना बना सकते हैं।

 

सोल के रक्षा मंत्रालय ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इंकार किया है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 17:17

comments powered by Disqus