Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 10:52
टोक्यो : जापान के विदेश मंत्री कोइचिरो गेंबा ने बुधवार को कहा कि उनका देश अब दूसरे बड़े देशों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन के साथ अपने मतभेद सुलझाना चाहता है। गेंबा ने कहा कि जापान अगले महीने उत्तर कोरिया की ओर से रॉकेट प्रक्षेपण किए जाने के मुद्दे पर चीन के साथ मतभेदों को सुलझाना चाहता है।
संवाददाताओं से बातचीत में गेंबा ने उम्मीद जतायी कि चीन उत्तर कोरियो पर ज्यादा दबाव बनाएगा ताकि वह रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में उपग्रह प्रक्षेपित करने की अपनी योजना को रोके जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह इसकी आड़ में अपने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।
रूस, दक्षिण कोरिया और अमेरिका सहित जापान एवं अन्य देशों ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से इसके संस्थापक किम इल सुंग की 100 जयंती के मौके पर प्रस्तावित प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का हनन होगा।
लेकिन उत्तर कोरिया को राजनयिक समर्थन और आर्थिक मदद देने वाला सबसे बड़ा देश चीन अब भी प्योंगयांग की आलोचना से बचता रहा है। हालांकि, इसने भी प्रक्षेपण के बारे में अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 17:22