Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 16:41
सोल : उत्तर कोरिया ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि उसने अमेरिकी खाद्यान्न सहायता के बदले में परमाणु और मिसाइल परीक्षण निलंबित करने और यूरेनियम संवर्धन रोकने पर सहमति जताई है।
उसने कहा कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते बीजिंग में दोनों पक्षों के बीच वार्ता के दौरान दो लाख 40 हजार टन पोषाहार सहायता देने का वादा किया था। इसके साथ अतिरिक्त खाद्यान्न सहायता की भी संभावना है।
अमेरिकी पक्ष ने भी इसी तरह की घोषणा वाशिंगटन में की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 22:11